KKR Vs MI: मुंबई इंडियंस ने केकेआर को रोमांचक मुकाबले में 10 रनों से करारी शिकस्त दी है। केकेआर इस मैच में मजबूत स्थिति में थी लेकिन अंत में मुंबई की टीम ने बाजी मार ली। जीता जिताया मुकाबला गंवाने के बाद आंद्रे रसेल ने कहा, 'अंत में गेंद को हिट करने में थोड़ी मुश्किल हो रही थी। गेंदबाज कटर फेंक रहे थे, और लगातार विकेट में गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन, हम पेशेवर खिलाड़ी हैं हमें किसी बहाने की तलाश नहीं करना चाहिए। हमें मैच को खत्म करना था।'
आंद्रे रसेल ने आगे कहा, 'हम जानते हैं कि हम क्या कर सकते हैं, और मुझे पता है कि मैं क्या कर सकता हूं। दुर्भाग्य से मेरे और दिनेश कार्तिक जैसे अच्छे फिनिशर भी गेंद और बल्ले का मिलाप नहीं करा पाए। अगर हमें 1-2 चौके मिल जाते तो खेल खत्म हो जाता। हमनें कुछ अच्छा क्रिकेट खेला यह सिर्फ इतना है कि हमें कल के मैच से आगे बढ़ना होगा और अपनी ताकत के हिसाब से काम करना होगा।'
बता दें कि केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते महज152 रन ही बनाए थे जवाब में केकेआर की टीम ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। केकेआर को जीत के लिए आखिरी 3 ओवर में 22 रनों की जरूरत थी और तब उनके पास 6 विकेट बचे हुए थे।
Captain Rohit.
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 13, 2021
.
.#IPL #IPL2021 #RohitSharma #Rohitians #Hitman #MumbaiIndians #MIPaltan pic.twitter.com/4qJTDtbFse