KL Rahul And Jadeja Could Surpass Sachin Tendulkar: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ीयों के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने मौजूदा सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब लॉर्ड्स की पिच पर इतिहास रचने की तैयारी में हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है, ऐसे में तीसरा टेस्ट दोनों टीमों के लिए बेहद अहम हो गया है। भारत की नज़र जहां बढ़त लेने पर है, वहीं इस मैच में दो भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के पास व्यक्तिगत तौर पर भी खास रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका होगा।
राहुल के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
केएल राहुल ने इस सीरीज में अब तक 4 पारियों में 59 की औसत से 257 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने लॉर्ड्स में अब तक 2 टेस्ट खेले हैं और 38 की औसत से 152 रन बनाए हैं। 2021 में उन्होंने यहीं 129 रन की यादगार पारी खेली थी, जिसने भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।