KL Rahul (KL Rahul)
भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने आईसीसी की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में शीर्ष-3 में जगह बना ली है। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ। यह बदलाव हाल ही में आस्ट्रेलिया के साथ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद हुआ है।
राहुल ने पहले टी-20 मैच में अर्धशतक जमाया था। उन्होंने आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच को तीसरे स्थान से अपदस्थ किया है। आखिरी के दो मैचों में राहुल ने 30 और 0 का स्कोर किया था।
अंतिम टी-20 मैच में 85 रनों की पारी खेलने वाले कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह अब आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।