IPL 2020: केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड,आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बने
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राहुल आईपीएल के इतिहास में पांचवें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने कप्तानी करने...
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राहुल आईपीएल के इतिहास में पांचवें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने कप्तानी करने के अलावा विकेटकीपिंग और पारी की शुरुआत भी की है।
राहुल आईपीएल में पहली बार किसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। कप्तान के अलावा वह इस सीजन में पंजाब की टीम के लिए विकेटकीपिंग और पारी की शुरुआत भी करेंगे।
Trending
राहुल से पहले एडम गिलक्रिस्ट, ब्रैंडन मैकुलम, कुमार संगकारा और पार्थिव पटेल आईपीएल के इतिहास में कप्तानी करने के अलावा विकेटकीपिंग और पारी की शुरुआत कर चुके हैं।
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में पंजाब को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पंजाब ने मयंक अग्रवाल की धमाकेदार पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना कर मैच टाई कराया। मयंक ने 60 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 89 रन की तूफानी पारी खेली।