केएल राहुल ने सफलता पूर्वक निभाई विकेटकीपर/बल्लेबाज की भूमिका, ऋषभ पंत के लिए बजी खतरे की घंटी !
18 जनवरी। राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया। इस जीत में केएल राहुल हीरों साबित हुए जिन्होंने केवल 52 गेंद पर 80 रनों की तूफानी पारी खेली और भारत के
18 जनवरी। राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया। इस जीत में केएल राहुल हीरों साबित हुए जिन्होंने केवल 52 गेंद पर 80 रनों की तूफानी पारी खेली और भारत के स्कोर को 340 रन पर ले जाने में खास भूमिका निभाई।
इसके साथ - साथ केएल राहुल ने विकेटकीपिंग से भी कमाल किया और एक बेहतरीन स्टंपिंग भी की। केएल राहुल को उनके शानदार बल्लेबाजी औऱ विकेटकीपिंग के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
Trending
मैच के बाद कप्तान कोहली केेएल राहुल के परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए। कोहली ने कहा कि केएल राहुल एक क्लास खिलाड़ी है उसे टीम से बाहर रखना काफी मुश्किल हैं।
आज केएल राहुल ने अपने परफॉर्मेंस से साबित कर दिया। केएल राहुल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो शानदार रहा। उनकी बल्लेबाजी में परिपक्वत थी। केएल राहुल टीम के लिए मल्टीडाइमेंशनल खिलाड़ी बन गए हैं।
आपको बता दें कि केएल राहुल ने अपनी विकेटकीपिंग से साबित कर दिया कि वो इस दोहरी भूमिका को निभाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। केएल राहुल के शानदार परफॉर्मेंस से ऋषभ पंत पर दबाव आ गया है।
After KL Rahul batting at no. 5 and impress everyone with his Wicket Keeping skills.
— Binoy Sharma (@IamBXD) January 18, 2020
Le Rishabh Pant to KL Rahul ~ pic.twitter.com/61QDgIMOtY
ऋषभ पंत को अब अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से कमाल करना होगा वरना एक विकल्प विकेटकीपर के तौर पर टीम में बने रहेंगे। यानि अब केएल राहुल भारतीय टीम में राहुल द्रविड़ वाली भूमिका में नजर आने वाले हैं।