IPL 2020: केएल राहुल ने आरसीबी के खिलाफ ठोका तूफानी शतक, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 14 चौकों और 7 छक्कों की...
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 14 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 132 रन की पारी खेली। राहुल के आईपीएल करियर का यह दूसरा शतक है।
इस पारी के साथ ही राहुल ने आईपीएल में बतौर भारतीय सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ऋष पंत के नाम था। पंत ने आईपीएल 2018 में नाबाद 128 रन की पारी खेली थी।
Trending
Highest scores by Indians in IPL:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) September 24, 2020
132* - KL RAHUL today
128* - Rishabh Pant, 2018
127 - Murali Vijay, 2010
122 - Virender Sehwag, 2014
120* - Paul Valthaty, 2011#IPL2020 #KXIPvRCB
इसके अलावा यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी कप्तान द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले डेविड वॉर्नर ने साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी करते हुए 126 रन बनाए थे।
Highest individual scores by captains in IPL:
132* - KL RAHUL today
126 - Warner, 2017
119 - Sehwag, 2011
113 - Kohli, 2016
109 - Kohli, 2016
108* - Kohli, 2016#IPL2020 #KXIPvRCB— Bharath Seervi (@SeerviBharath) September 24, 2020इस पारी के दौरान राहुल ने आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। ये कारनामा करने वाले वह 33वें क्रिकेटर बन गए हैं। इस पारी के बाद इस टूर्नामेंट में उनके कुल 2130 रन हो गए हैं।
राहुल ने पारी के आखिरी दो ओवर में 9 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए। आईपीएल के इतिहास में आखिरी दो ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ हुए मुकाबले में आखिरी दो ओवरों में 10 गेंद का सामना करते हुए 44 रन मारे थे।
Most runs in last 2 overs of an IPL inns:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) September 24, 2020
44 (10) - Kohli v GL, 2016
42 (9) - KL RAHUL today
39 (11) - McCullum v RCB, 2008
38 (9) - Morris v DD, 2017
38 (11) - Stoinis v KXIP, 2020#IPL2020 #KXIPvRCB