KL Rahul Record: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी कमाल की फील्डिंग के दम पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का एक खास रिकॉर्ड तोड़ा।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस मुकाबले में केएल राहुल ने इंग्लैंड की पहली इनिंग के दौरान टीम इंडिया के लिए फील्डिंग करते हुए जेमी स्मिथ का एक शानदार कैच पकड़ा जिसके साथ ही अब वो भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में किसी ओवरसीज कंट्री में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
केएल राहुल ने इंग्लैंड में 14 टेस्ट की 25 इनिंग में 22 कैच पकड़कर ये कारनामा किया है और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने वेस्टइंडीज में 17 मैचों की 30 इनिंग में भारत के लिए 21 कैच पकड़े।