दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने गुरुवार (10 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में तूफानी पारी से इतिहास रच दिया। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल ने 175.47 की स्ट्राईक रेट से 53 गेंदों में नाबाद 93 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के जड़े।
सबसे ज्यादा नॉटआउट नाइंटीज
राहुल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार नाबाद नाइंटीज की पारी खेलने के मामले में शिखर धवन के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। यह चौथी बार है जब राहुल आईपीएल में नाइंटीज के स्कोर में नाबाद पवेलियन लौटे हैं। उन्होंने इस लिस्ट में विराट कोहली और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा।
Most Unbeaten 90s in IPL
— (@Shebas_10dulkar) April 10, 2025
4 - (95*, 91*, 98*, 93*)
4 - Shikhar Dhawan (95*, 92*, 97*, 99*)
3 - Virat Kohli (93*, 92*, 90*)
3 - David Warner (90*, 93*, 92*) pic.twitter.com/hkdpAJBkRD