IPL 2024: केएल राहुल ने की धोनी की बराबरी,पचासा जड़कर तोड़ डाला क्रिस गेल का महारिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान औऱ ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने रविवार (24 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में शानदार...
राहुल आईपीएल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेली गई 60 पारियों में राहुल ने आईपीएल में 24वां पचास प्लस स्कोर बनाया है।
राहुल ने इस लिस्ट में एमएस धोनी की बराबरी की है, जिन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 213 पारियों में 24 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
Trending
Most 50+ scores as WK in IPL
— Ram Garapati (@srk0804) March 24, 2024
24 - KL Rahul (60 Innings)*
24 - MS Dhoni (213)
22 - Quinton de Kock (89)
19 - Dinesh Karthik (205)
18 - Robin Uthappa (111)#RRvLSG pic.twitter.com/8Dm68o6Svd
Also Read: Live Score
इसके अलावा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिस गेल को पछाड़कर राहुल सातवें नंबर पर आ गए हैं। राहुल का आईपीएल में यह 38वां पचास प्लस स्कोर है और गेल ने इस टूर्नामेंट में में 37 पचास प्लस स्कोर बनाए थे।
Most 50+ scores in IPL history
— Leon India (@LeonBetIN) March 24, 2024
65 - Warner
57 - Kohli
52 - Dhawan
43 - de Villiers
43 - Rohit
40 - Raina
38 - KL Rahul*
37 - Gayle
हालांकि राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ को इस मुकाबले में 20 रन से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन (25 गेंदों में नाबाद 82 रन) के अर्धशतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ 6 विकेट के गवाकर 173 रन तक ही पहुंच सकी। लखनऊ के लिए राहुल के अलावा निकोलस पूरन ने 41 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए।