लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान औऱ ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने रविवार (24 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा। राहुल ने 44 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली औऱ संदीप शर्मा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ध्रुव जुरेल को कैच थमा बैठे।
राहुल आईपीएल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेली गई 60 पारियों में राहुल ने आईपीएल में 24वां पचास प्लस स्कोर बनाया है।
राहुल ने इस लिस्ट में एमएस धोनी की बराबरी की है, जिन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 213 पारियों में 24 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
Most 50+ scores as WK in IPL
— Ram Garapati (@srk0804) March 24, 2024
24 - KL Rahul (60 Innings)*
24 - MS Dhoni (213)
22 - Quinton de Kock (89)
19 - Dinesh Karthik (205)
18 - Robin Uthappa (111)#RRvLSG pic.twitter.com/8Dm68o6Svd