KL Rahul Record: ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में केएल राहुल ने एक ही मैच में दो बड़े मील के पत्थर हासिल कर टीम इंडिया के लिए राहत की सांस दी। सीरीज में 2-1 से पिछड़ी भारत टीम के लिए राहुल की लगातार रन बनाने की फॉर्म बेहद अहम है। इस पारी ने न सिर्फ उनका आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि उन्हें भारतीय क्रिकेट के कुछ खास रिकॉर्ड्स की लिस्ट में भी शामिल कर दिया।
टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल ने शनिवार, 26 जुलाई 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान अपने करियर के दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के इस मैच में राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 9,000 रन पूरे किए और इंग्लैंड की धरती पर 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले सुनील गावस्कर के बाद दूसरे भारतीय ओपनर बन गए।
33 साल के राहुल को इस मैच से पहले यह मुकाम हासिल करने के लिए 60 रन चाहिए थे। पहली पारी में उन्होंने 98 गेंदों पर 46 रन बनाए और फिर दूसरी पारी में दबाव के बीच सावधानी से बल्लेबाज़ी करते हुए यह माइलस्टोन हासिल किया।