KL Rahul Break Virat Kohli Record: अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल(KL Rahul) ने धमाकेदार छक्का लगाकर टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लिए। वह ये कारनामा करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज़ बन गए। विराट कोहली(Virat Kohli) और शिखर धवन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए राहुल ने सिर्फ 224 पारियों में ये मुकाम हासिल किया।
केएल राहुल ने रविवार को इतिहास रच दिया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ IPL 2025 के 60वें मुकाबले में उन्होंने छक्का लगाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए। राहुल को इस मुकाबले से पहले 8000 रन पूरे करने के लिए 33 रनों की ज़रूरत थी, जो उन्होंने छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर कागिसो रबाडा को छक्का लगाकर पूरा कर लिया। इस शानदार शॉट के साथ ही वह टी20 में सबसे तेज़ 8000 रन बनाने वाले भारतीय बन गए।
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़
- विराट कोहली – 13,391 रन
- रोहित शर्मा – 12,130 रन
- शिखर धवन – 9,797 रन
- सुरेश रैना – 8,654 रन
- सूर्यकुमार यादव – 8,413 रन
- केएल राहुल – 8,003* रन