केएल राहुल का खुलासा, इस दिग्गज की सहायता के कारण आईपीएल में जमा पाया धमाकेदार अर्धशतक
9 अप्रैल, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली में खेले गए आईपीएल 2018 के दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर केएल राहुल ने धमाका करते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जमाकर कमाल कर दिया। केएल राहुल ने 16 गेंद
9 अप्रैल, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली में खेले गए आईपीएल 2018 के दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर केएल राहुल ने धमाका करते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जमाकर कमाल कर दिया।
केएल राहुल ने 16 गेंद पर 51 रन की पारी खेली और सबसे हैरानी की बात ये रही कि केएल राहुल ने पहले 3 ओवर के अंदर ही अर्धशतक जमाने का कारनामा कर दिखाया।
Trending
टी- 20 क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज ने 3 ओवर के अंदर अर्धशतक जमाने का कारनामा नहीं किया है। आपको बता दें कि केएल राहुल को उनके धमाकेदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।
मैच के बाद केएल राहुल ने कहा कि क्रिस गेल की बल्लेबाजी को देखकर उन्होंने तेजी से रन बनानें का सकल्प लिया। केएल राहुल ने कहा कि क्रिस गेल के साथ मैं जब आरसीबी में था तो काफी उनसे बात की थी।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके बाद इस समय भी क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा हैं तो उनकी सहायत के कारण ही मैं आईपीएल में ऐसा कमाल का कारनामा करने में सफल रहा।
केएल राहुल ने कहा कि उन्होंने धमाकेदार पारी खेलने का कोई प्लान नहीं किया था। उन्होंने कहा कि जब बोल्ट ने गेंद की तो वो स्विंग नहीं हुई जिसके बाद मुझे पता चल गया कि गेंद बैट पर सीधे आएगी।