VIDEO : 'केएल राहुल में वो 'VIBE' थी ही नहीं', ये क्या बोल गए सलमान बट्ट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल की काफी आलोचना की जा रही है। इस कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट भी शामिल हो गए हैं। बट्ट ने भी केएल राहुल की
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल की काफी आलोचना की जा रही है। इस कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट भी शामिल हो गए हैं। बट्ट ने भी केएल राहुल की कप्तानी को लेकर सवाल उठाए हैं।
रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि, कप्तान के रूप में अपने पहले ही मैच में उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए जो काफी सवाल खड़े कर गया। नतीजा ये रहा कि भारत को प्रोटियाज के हाथों 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
Trending
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बट्ट ने कहा, “विराट कप्तान के रूप में मैदान पर जो ऊर्जा लेकर आए थे, वो गायब थी। हो सकता है कि टीम में केएल के साथ वो वाईब न हो। इस मैच में एक कप्तान के रूप में राहुल में जो ऊर्जा चाहिए थी वो नदारद थी। केएल में ऊर्जा थी ही नहीं।”
आगे बोलते हुए सलमान ने कहा, "ये कुछ लोगों के साथ होता है। जिम्मेदारी दिए जाने पर उनके पास एक अलग वाइब होती है। एक कप्तान के तौर पर आप कोशिश करते रहते हैं और विरोधी टीम के सामने सवाल खड़े करते रहते हैं, लेकिन उनके नेतृत्व में ये बातें स्पष्ट नहीं थीं।"
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now