दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल की काफी आलोचना की जा रही है। इस कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट भी शामिल हो गए हैं। बट्ट ने भी केएल राहुल की कप्तानी को लेकर सवाल उठाए हैं।
रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि, कप्तान के रूप में अपने पहले ही मैच में उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए जो काफी सवाल खड़े कर गया। नतीजा ये रहा कि भारत को प्रोटियाज के हाथों 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बट्ट ने कहा, “विराट कप्तान के रूप में मैदान पर जो ऊर्जा लेकर आए थे, वो गायब थी। हो सकता है कि टीम में केएल के साथ वो वाईब न हो। इस मैच में एक कप्तान के रूप में राहुल में जो ऊर्जा चाहिए थी वो नदारद थी। केएल में ऊर्जा थी ही नहीं।”