कोलकाता, 2 मार्च | देवदत्त पड्डीकल ने यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बंगाल के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के तीसरे दिन सोमवार को कर्नाटक का भार अपने कंधों पर ले लिया। बंगाल द्वारा रखे गए 352 रनों के जवाब में कर्नाटक ने दिन का खेल खत्म होने तक अपने तीन विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं जिसमें से अकेले देवदूत के 50 रन हैं। वह विकेट पर खड़े हुए हैं और चौथे दिन उन्हीं के कंधों पर टीम को लक्ष्य तक ले जाने की जिम्मेदारी होगी।
उनके साथ मनीष पांडे भी हैं। पांडे नौ रन बनाकर खड़े हैं। कनार्टक ने अपने स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को पारी की दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले खो दिया था। रविकुमार समर्थ और देवदूत ने स्कोर 57 तक पहुंचाया और यहीं समर्थ, आकाश दीप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिए गए। उन्होंने 27 रन बनाए। कप्तान करुण नायर छह रनों से आगे नहीं जा सके।
इससे पहले बंगाल ने दिन की शुरुआत अपनी दूसरी पारी के स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 72 रनों के साथ की थी। सुदीप चटर्जी (45) दिन के पहले विकेट के रूप में आउट हुए। अगली गेंद पर श्रीवत्स गोस्वामी भी पवेलियन लौट लिए। यह दोनों विकेट रोनित मोरे ने 89 के कुल स्कोर पर गिराए।