Cricket Image for KL Rahul को अंपायर के फैसले पर नाखुश होना पड़ा भारी, ICC ने सुनाई बड़ी सजा (Image Source: Twitter)
भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) पर इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। राहुल को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की आचार संहिता के खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़े अनुच्छेद 2.8 उल्लंघन का दोषी पाया गया है।
आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, “ इसके अलावा राहुल के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक ‘डिमेरिट’ अंक जोड़ दिया गया है। राहुल की पिछले 24 महीनों में यह पहली गलती है।
यह घटना शनिवार को भारत की दूसरी पारी के 34वें ओवर में हुई थी, जब राहुल ने डीआरएस रिव्यू के बाद कैच आउट दिए जाने के बाद अंपायर के फैसले से नाखुश दिखाई दिए थे।