KL Rahul Football Skill: भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के विशाल अंतर से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली।
भारत की इस जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसकी जगह को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे और वो थे केएल राहुल, राहुल ने इस टेस्ट की दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को मुसीबत से निकालने का काम किया। दूसरी पारी में राहुल ने 77 रनों का योगदान देते हुए यशस्वी जायसवाल के साथ 201 रनों की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर कर दिया।
हालांकि, इस मैच में अपनी बैटिंग और फील्डिंग के अलावा राहुल चौथे दिन एक और वजह के चलते भी चर्चा में आ गए। इस समय उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी फुटबॉल स्किल्स से मेला लूटते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में, केएल को गेंद को ड्रिबल करते हुए और फिर कुशलता से अपने हाथों में पकड़कर वापस से थ्रो करते हुए देखा गया। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
KL Rahul has more skills than Neymar in football pic.twitter.com/ZSpCvzdSDf
— KL BASIT (@klbasit1) November 25, 2024