दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी गंवा दी है। इस हार का अगर पोस्मार्टम किया जाए तो कई कारण सामने आएंगे लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर से कप्तान केएल राहुल को ट्रोल किया जा रहा है।
राहुल ने इस मैच में अर्द्धशतकीय पारी खेली लेकिन ये पारी इतनी धीमी थी कि टीम इंडिया की पारी एक चक्के पर ही चलती रही और उस चक्के का नाम था ऋषभ पंत। एकतरफ ऋषभ पंत तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो दूसरी ओर कप्तान राहुल डॉट बॉल्स खेल रहे थे और ये सिलसिला उनके आउट होने तक जारी रहा।
राहुल ने 79 गेंदों में सिर्फ 55 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 69 का रहा जो वनडे क्रिकेट में तो कतई स्वीकार्य नहीं है। यही कारण है कि फैंस इस मैच मे उनकी कप्तानी की बात तो बाद में कर रहे हैं पहले उनकी कछुए जैसी धीमी बल्लेबाज़ी पर निशाना साध रहे हैं।