Advertisement

WATCH: मिचेल स्टार्क ने डाली गज़ब की गेंद, रिवर्स स्विंग के सामने राहुल ने टेके घुटने

केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा की पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत के

Advertisement
WATCH: मिचेल स्टार्क ने डाली गज़ब की गेंद, रिवर्स स्विंग के सामने राहुल ने टेके घुटने
WATCH: मिचेल स्टार्क ने डाली गज़ब की गेंद, रिवर्स स्विंग के सामने राहुल ने टेके घुटने (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 19, 2023 • 06:17 PM

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा है। हालांकि, अगर विराट कोहली और केएल राहुल की जुझारू पारियां ना होतीं तो भारत 200 के पार भी ना पहुंच पाता।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 19, 2023 • 06:17 PM

विराट कोहली ने आउट होने से पहले 53 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने मिचेल स्टार्क की शानदार गेंद पर आउट होने से पहले 107 गेंदों में 66 रन बनाए। राहुल जिस गेंद पर आउट हुए शायद उस गेंद पर दुनिया का कोई भी बल्लेबाज आउट हो जाता क्योंकि मिचेल स्टार्क के हाथ से निकली इस गेंद को इतना रिवर्स स्विंग मिला कि राहुल के भी होश उड़ गए।

Trending

राहुल ने एक छोर संभाले हुआ था और ऐसा लग रहा था कि वो भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा देंगे लेकिन 42वें ओवर की तीसरी गेंद ने उनका काम तमाम कर दिया। स्टार्क की इस गेंद को शायद भारतवासी आने वाले कई सालों तक याद रखेंगे। केएल राहुल के विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

स्टार्क ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 10 ओवरों में 55 रन देकर 3 विकेट लिए। स्टार्क के अलावा पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट, एडम जाम्पा और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 1-1 विकेट लिया। अब भारत को वर्ल्ड कप जिताने की जिम्मेदारी भारतीय गेंदबाजों पर है क्योंकि अगर उन्होंने 240 रनों का बचाव कर लिया तो टीम इंडिया इतिहास रच देगी।

Advertisement

Advertisement