केएल राहुल ने IPL में सबसे तेज अर्धशतक जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
8 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। राहुल ने सिर्फ 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। PHOTOS: देखें
8 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। राहुल ने सिर्फ 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
PHOTOS: देखें आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड
Trending
राहुल ने पंजाब की पारी के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके साथ ही टी20 क्रिकेट के इतिहास में पारी के पहले तीन ओवर में अर्धशतक मारने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
KL Rahul is the first batsman to reach his fifty within first 3 overs of the inns in T20s.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 8, 2018
He completed it in the 5th ball of 3rd over. #KXIPvDD #IPL2018
आईपीएल में उन्होंने इस मामले में डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड को तोड़ा। वॉर्नर ने साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैदराबाद की पारी के 4.1 ओवर में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
वहीं सबसे तेज शतक मारने के मामले में उन्होंने यूसुफ पठान और सुनील नारायण के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 15 गेंदों मे अर्धशतक पूरा किया था।
Earliest in the inngs to score a fifty in IPL:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) April 8, 2018
2.5 KL Rahul v DD, Mohali, 20018 *
4.1 Warner v KKR, Hybd, 2017
4.2 Gilchrist v DD, Centurion, 2009
4.2 Raina v KXIP, Mumbai, 2014
4.5 Narine v RCB, Bengaluru, 2017
4.6 Gayle v PWI, Bengaluru, 2013#KXIPvDD #IPL2018