भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। इंडियन टीम में केएल राहुल (KL Rahul) की भी वापसी हुई है, ऐसे में अब सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की जगह पर एक बार फिर खतरा मंडराने लगा है।
23 वर्षीय सरफराज खान को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम में जगह दी गई है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा इसकी संभावनाएं काफी कम नज़र आ रही हैं। बीसीसीआई के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी 'पीटीआई' से इस पर बात भी की। उन्होंने कहा, 'बाहर के लोग यह समझ नहीं सकते हैं कि टीम कैसे काम करती है, लेकिन राहुल को ड्रॉप नहीं किया गया था। वह चोटिल थे। साउथ अफ्रीका में उनका शतक और चोट से पहले हैदराबाद में 86 रनों की पारी शानदार प्रदर्शन थी।'
वो आगे बोले, 'उनकी फॉर्म में वापसी के साथ मैनेजमेंट उन्हें ऑस्ट्रेलिया में आगामी चुनौतियों के लिए अहम मानता है। सरफराज खान टीम के प्रबल दावेदार हैं। इंजरी या किसी भी परिस्थिति में सरफराज जगह लेने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। सरफराज ने सब कुछ सही किया और अगर मौका आता है, तो वह जगह लेने वाले पहले होंगे।'
KL Rahul to get preference over Sarfaraz Khan in Bangladesh Test series
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 9, 2024
Start Your SIP Investment Today @ https://t.co/3d1OtHcjHG pic.twitter.com/RQbLsHtvFA