VIDEO : ओलिवियर के सामने फूले राहुल के हाथ-पांव, डरे सहमे ओपनर ने गंवाया अपना विकेट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन उनके ओपनर्स ने उनका ये फैसला बिल्कुल गलत साबित कर दिया। बेशक पहले 10 ओवरों
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन उनके ओपनर्स ने उनका ये फैसला बिल्कुल गलत साबित कर दिया। बेशक पहले 10 ओवरों में भारत ने विकेट नहीं गंवाया लेकिन जिस तरह से मयंक अग्रवाल और केएल राहुल खेले उससे साफ नज़र आया कि वो अफ्रीकी गेंदबाज़ों के आगे डरे सहमे खेल रहे थे।
जब भारत ने केएल राहुल के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया तो उससे पहले भारतीय टीम लगातार 24 डॉट गेंदें खेल चुकी थी और अफ्रीकी गेंदबाज़ लगातार राहुल को अपनी गेंदों पर नचा रहे थे। ओलिवियर तो खास कर राहुल पर हावी नजर आए और आखिरकार राहुल उन्हीं का शिकार भी बने।
Trending
आखिरकार 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुुल के बल्ले का किनारा लगा और विकेटकीपर ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। आउट होने के बाद राहुल के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी लेकिन अगर आपने उनके आउट होने तक मैच देखा तो आप भी ये मानेंगे कि ओलिवियर के सामने राहुल के हाथ पैर फूल रहे थे।
: "Got him!"
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) January 11, 2022
After a significant build in pressure, Olivier pushes Rahul onto the back foot and his thin nick is caught
IND 31-1
Watch #SAvIND Third Test live on Sky Sports Cricket pic.twitter.com/01yFxbll3W
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
राहुल ने अपनी डरी सहमी पारी में 35 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 12 रन बनाए। राहुल के आउट होने के अगले ही ओवर में भारत ने मयंक अग्रवाल का विकेट भी गंवा दिया और अब कप्तान कोहली और चेतेश्वर पुजारा टीम को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।