Advertisement

केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ टी-20 में ओपनिंग करनी चाहिए : लक्ष्मण ने दी अपनी राय !

नई दिल्ली, 28 नवंबर| बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज की टीम को भारत दौरे पर छह दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच तीन

Advertisement
केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ टी-20 में ओपनिंग करनी चाहिए : लक्ष्मण ने दी अपनी राय ! Images
केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ टी-20 में ओपनिंग करनी चाहिए : लक्ष्मण ने दी अपनी राय ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 28, 2019 • 03:28 PM

नई दिल्ली, 28 नवंबर| बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज की टीम को भारत दौरे पर छह दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 28, 2019 • 03:28 PM

पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कप्तान विराट कोहली की टी-20 में वापसी होने के बाद टीम प्रबंधन लोकेश राहुल को किस नंबर पर खेलने के लिए भेजते हैं। कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था।

Trending

लक्ष्मण ने गेम प्लान कार्यक्रम में कहा, "सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोहली वापस आ चुके हैं और राहुल नंबर तीन पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो अब राहुल कहां बल्लेबाजी करेंगे। मेरा मानना है कि राहुल को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करनी चाहिए।"

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 52 रनों की पारी खेलने के बाद राहुल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के छह मैचों में दो अर्धशतक लगाए हैं।

लक्ष्मण ने साथ ही कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन से वह काफी खुश हैं।

उन्होंने कहा, "अय्यर ने अब तक जिस तरह से बल्लेबाजी कि है, उससे मैं काफी प्रभावित हुआ हूं। नागपुर में अंतिम मैच में जब भारत ने टॉप तीन बल्लेबाजों को खो दिया तब अय्यर ने परिस्थितियों को अच्छे से संभाला। राहुल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए तो वह स्ट्राइक नहीं रोटेट कर पा रहे थे। इसके बाद अय्यर ने अपना गियर बदला और इसलिए वह नंबर पर सही हैं।"

Advertisement

TAGS KL Rahul
Advertisement