आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। दिल्ली की इस जीत में केएल राहुल ने बल्ले से तो 38 रनों का योगदान दिया ही लेकिन साथ ही उन्होंने विकेट के पीछे से भी अहम योगदान देते हुए मैच को पलटने का काम किया।
बुधवार को खेले गए इस मैच में फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल को आउट करने में राहुल ने अहम भूमिका निभाई। डीसी के खिलाफ 188 रनों का पीछा करते हुए, जायसवाल ने 37 गेंदों पर 51 रन और नीतीश राणा ने 28 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, जिससे राजस्थान की टीम जीत की ओर अग्रसर होती दिख रही थी। हालांकि, 14वें ओवर में राहुल ने कुछ ऐसा जाल बिछाया जिससे इस मैच कि दिशा और दशा बदल गई।
राजस्थान की पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद से ठीक पहले, स्टंप के पीछे खड़े राहुल ने कुलदीप यादव को सुझाव दिया कि वो गेंद को सीधे लाइन पर रखें। उन्होंने लॉन्ग-ऑन पर मिचेल स्टार्क की पोजिशन की ओर भी इशारा किया और उन्हें थोड़ा सीधे खड़े होने को कहा। राहुल का ये प्लान काम आया और अगली ही गेंद पर जायसवाल छक्का लगाने के लिए क्रीज से बाहर निकले और स्टार्क को कैच थमा बैठे।
#KLRahul#DCvRR https://t.co/25VfufW8Fd pic.twitter.com/RVXmNDHCxY
— (@_eyesonTalkie_) April 16, 2025