पांचवें टी-20 के बाद केएल राहुल ने कप्तान कोहली के लिया किया ऐसा, कहां आपका साथ पाकर 'धन्य' हो गया ह (twitter)
3 फरवरी। इनफॅार्म भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा है कि वह अभी टी-20 विश्व कप के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं और आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहते हैं। केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में हर एक किरदार निभाया जिसकी जरूरत भारतीय टीम को सीरीज के दौरान पड़ी। केएल राहुल आखिरी टी-20 में कप्तान भी बने और अपनी कप्तानी में भी सफल रहे।
मैच के बाद केएल राहुल ने कहा कि वो अपने परफॉर्मेंस से खुश हैं और हर बार ऐसा ही परफॉर्मेंस करना चाहते हैं। आपको बता दें कि सीरीज जीतने के बाद केएल राहुल ने कप्तान कोहली के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया है और जो कैप्शन लिखा है वो दिल जीतने वाला है।