KL Rahul Ignores Sanjiv Goenka: आईपीएल 2025 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी छठी जीत हासिल की। दिल्ली को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 2 विकेट खोकर 17.5 ओवर में हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल (51 रन) और केएल राहुल (57 रन) ने शानदार पारियां खेलकर जीत सुनिश्चित की।
ये मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड पर केएल राहुल की वापसी की एक बड़ी कहानी भी थी। आईपीएल 2022 से 2024 तक राहुल लखनऊ की टीम के कप्तान थे लेकिन 2024 में राहुल ने एलएसजी का साथ छोड़ दिया। टीम का साथ छोड़ने का उन्होंने जो आधिकारिक कारण बताया वो ये था कि वो अधिक स्वतंत्रता के साथ खेलना चाहते थे और एक आरामदायक ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनना चाहते थे।
इससे पहले आईपीएल 2024 में, एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था, जिसमें संजीव गोयनका एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से एलएसजी की हार के बाद केएल राहुल से गुस्से में बात करते हुए दिखाई दे रहे थे। केएल राहुल के एलएसजी का साथ छोड़ने के पीछे गोयनका के साथ उनकी तकरार भी एक कारण मानी जा रही है लेकिन आईपीएल 2025 में जब पहली बार दोनों फिर से क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने आए तो एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला।
Sanjiv Goenka tried to interact with KL Rahul but he quickly went away from him. #LSGvsDC | #KLRahulpic.twitter.com/L1PeKiKKZW
— Indian Cricket Team (@incricketteam) April 22, 2025