रणजी ट्रॉफी के अहम मुकाबले से पहले कर्नाटक टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। पंजाब के खिलाफ मैच के लिए भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे देवदत्त पडिक्कल को टीम की कमान सौंपी गई है।
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के अगले राउंड में पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए कर्नाटक क्रिकेट टीम ने अपनी स्क्वॉड में बड़े बदलाव किए हैं। टीम में केएल राहुल की वापसी हुई है, जबकि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को कप्तान बनाया गया है। यह मुकाबला 1 फरवरी से मोहाली में खेला जाएगा।
देवदत्त पडिक्कल को कप्तानी सौंपना उनके हालिया प्रदर्शन का इनाम माना जा रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ नौ पारियों में 725 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और दो अर्धशतक निकले, जिसकी बदौलत कर्नाटक सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रहा।