KL Rahul Test Century Special Celebration: अहमदाबाद टेस्ट में केएल राहुल ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए शानदार शतक ठोका। खास बात यह रही कि उन्होंने अपने जश्न का अंदाज़ भी अलग रखा, जिसे लेकर फैन्स में उत्सुकता थी। लंबे इंतज़ार के बाद घर पर मिली इस शतकीय खुशी को राहुल ने अपने परिवार के नन्हे सदस्य को समर्पित किया है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अहमदाबाद में केएल राहुल ने अपने बल्ले से इतिहास रच दिया। राहुल ने शानदार शतक जड़ा और उसके बाद अपने अनोखे सेलिब्रेशन से सबको चौंका दिया। उन्होंने बैट उठाकर दो उंगलियां मुंह में डालीं, जिससे साफ हो गया कि यह सेलिब्रेशन किसी खास के नाम है।
मैच के बाद राहुल ने खुद बताया कि यह खास सेलिब्रेशन उन्होंने अपनी बेटी के लिए मनाया। दरअसल, राहुल और बॉलीविड अभिनेत्री और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी इसी साल मार्च में बेटी इवारा के माता-पिता बने थे। यही वजह रही कि घर पर मिला उनका दूसरा टेस्ट शतक बेटी के नाम रहा।