लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच खेला गया आईपीएल का चौथा मैच गुजरात ने 5 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है। इसी के साथ केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की शुरुआत टूर्नामेंट में हार के साथ हुई है, हालांकि इसी बीच उनकी टीम के लिए आयुष बदोनी एक पॉजिटिव साइन के तौर पर उभकर सामने आए हैं।
इस मैच में एक पल ऐसा भी आया था, जब लखनऊ की टीम ने सिर्फ 29 रनों के स्कोर पर ही अपने शुरुआती चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में 22 साल के युवा स्टार आयुष बदोनी ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर अपनी टीम को संभाला। आयुष ने अपनी पारी के दौरान 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 41 बॉल पर 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। बदोनी की पारी देखकर कप्तान केएल राहुल भी काफी प्रभावित हुए और उन्होंने मैच के बाद इस युवा स्टार को अपनी टीम का 'बेबी एबी' बता दिया है।
केएल राहुल ने मैच के बाद आयुष बदोनी की तारीफ करते हुए कहा, 'हमारे लिए आयुष Baby AB हैं। वह 360° में शाट्स खेल सकता है। मैं उसके लिए काफी खुश हूं। उसने हमें नेट्स से ही काफी प्रभावित किया है।'