केएल राहुल ()
12 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 85 रन बनाकर एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक अनाचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया।
केएल राहुल ने लगातार 7 पारियों में 7 अर्धशतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, लेकिन वह एक भी बार अपनी इन पारियों को शतक में तब्दील नहीं कर सके। उन्होंने क्रमश: 90, 51,67, 60, 51*, 57 और श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 58 रन की पारी खेली।
वह दुनिया के ऐसे दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लगातार 7 पारियों में 7 अर्धशतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है लेकिन अक भी पारी को शतकीय पारी में तब्दील नहीं कर सके।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS