Advertisement

IPL 2019:  किंग्स XI पंजाब के हेड कोच ने केएल राहुल को वर्ल्ड कप को लेकर दी बड़ी सलाह 

नई दिल्ली, 25 मार्च (CRICKETNMORE)| लोकेश राहुल क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में खराब फॉर्म से जूझने के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में हुई टी-20 सीरीज में फॉर्म में नजर आए, लेकिन उनकी असल परीक्षा इंडियन प्रीमियर लीग...

Advertisement
KL Rahul
KL Rahul (© IANS)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Mar 25, 2019 • 12:09 AM

नई दिल्ली, 25 मार्च (CRICKETNMORE)| लोकेश राहुल क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में खराब फॉर्म से जूझने के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में हुई टी-20 सीरीज में फॉर्म में नजर आए, लेकिन उनकी असल परीक्षा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में होगी। इसी प्रदर्शन के आधार पर यह तय होगा कि इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए वे उपयुक्त हैं या नहीं। 

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
March 25, 2019 • 12:09 AM

राहुल आईपीएल में पंजाब की टीम से खेलेंगे और सबकी नजरें इस बात पर भी टिकी होंगी कि उन्हें वर्ल्ड कप का टिकट मिल पाता है या नहीं। हालांकि, पंजाब के मुख्य कोच माइक हेसन का मानना है कि राहुल को टूर्नामेंट में खेलते समय यह नहीं सोचना चाहिए कि उन्हें आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिलेगी या नहीं। 

Trending

हेसन ने आईएएनएस से कहा, "कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो कठिन दौर से नहीं गुजरता और मेरे विचार में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप उस दौर को कैसे लेते हैं। मैं समझता हूं कि राहुल ने शानदार काम किया है और वह ट्रेनिंग में भी अच्छे फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने मैदान के बाहर भी युवा खिलाड़ियों के साथ बेहतरीन काम किया है।"

हेसन ने कहा, "अगर आप अपनी टीम के लिए मैच जीतने का प्रयास करते हैं तो अच्छी चीजें होंगी। इसलिए आने वाले कल के बारे में सोचने से अच्छा है अगर आप आज बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे तो अच्छा ही होगा (वर्ल्ड कप में चयन भी)।"

जहां एक तरफ राहुल खराब फॉर्म से जूझते नजर आए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ क्रिस गेल ने दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने हाल में अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में दो शतक और दो अर्धशतक जड़े। 

हेसन ने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि वह खेल का आनंद उठाएं। वह अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। सबसे अहम चीज ग्रुप में फिट होना और एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में अपना योगदान देना है। सीनियर खिलाड़ी की जिम्मेदारी होती है कि वह विकेट चटकाए और रन बनाए साथ ही टीम में मौजूद युवा खिलाड़ियों की मदद करे।"

पंजाब की टीम इस सीजन आईपीएल के अपने पहले मुकाबले में सोमवार को राजस्थान से भिड़ेगी।

Advertisement

Advertisement