KL Rahul ton powers India's dominant start in Centurion Test (Image Source: Twitter)
केएल राहुल (KL Rahul) के शानदार शतक के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक राहुल (122*) और अंजिक्य रहाणे (40*) नाबाद पवेलियन लौटे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही और राहुल ने मयंक अग्रवाल (60) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े। लुंगी एंगिडी ने मंयक को एलबीडबल्यू आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसकी अगली ही गेंद रर एंगिडी ने चेतेश्वर पुजारा (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।