Advertisement
Advertisement
Advertisement

134.55 के स्ट्राइक रेट से केएल राहुल ने की बैटिंग, फैंस बोले- 'गया वर्ल्ड कप'

केएल राहुल की 55 गेंदों में 74 रन की पारी के बावजूद टीम इंडिया पर्थ में दूसरे अभ्यास मैच में 36 रन से हार गया। केएल राहुल को उनके स्ट्राइक रेट के लिए ट्रोल किया जा रहा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 13, 2022 • 16:18 PM
Cricket Image for Kl Rahul Trolled After Western Australia Defeat India In Warm Up Match
Cricket Image for Kl Rahul Trolled After Western Australia Defeat India In Warm Up Match (KL Rahul)
Advertisement

टीम इंडिया दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से 36 रन से हार गया। भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से अभ्यस्त होने के लिए यह मैच महत्वपूर्ण था। टीम इंडिया के लिए इस मैच में केएल राहुल ने सर्वाधिक 74 रनों की पारी खेली। हालांकि, रिक्वायर रनरेट के बढ़ने के बावजूद केएल राहुल ने तेज गति से रन नहीं बनाए और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। केएल राहुल 18.1 ओवर तक टिक रहे बावजूद इसके भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।

केएल राहुल के इस प्रदर्शन के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'टी20 विश्व कप अभ्यास मैच में केएल राहुल की मास्टरक्लास टेस्ट पारी चल रही है क्योंकि वह हमेशा टेस्ट खेलना पसंद करते हैं चाहे वह टेस्ट हो या टी 20 क्रिकेट।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि केएल राहुल की पहले 6 ओवरों में धीमी शुरुआत भारत को 20 ओवर का मैच हारने दे रही है। #T20WorldCup हार सकते हैं।'

Trending


एक ने लिखा, 'भारत Wc में मैच हार सकता है अगर आप केएल राहुल के साथ जारी रखते हैं जो ना केवल रनरेट में धीमा है बल्कि अन्य बल्लेबाजों पर भी दबाव डालता है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या स्वार्थी पारी है। केएल अब क्या ऑरेंज कैप दून इज सेल्फिश इनिंग के लिए गया वर्ल्ड कप इस बार भी।'

यह भी पढ़ें: सच्चाई ये है कि ICC इवेंट में टीम इंडिया डरपोक की तरह खेलती है

वहीं अगर मैच की बात करें तो निकोलस हॉब्सन और डी आर्सी शॉर्ट के शानदार अर्धशतकों के दम पर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 168 रन बनाए। हॉब्सन ने 41 गेंदों में 64 रन और शॉर्ट ने 38 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। अश्विन ने तीन विकेट हासिल किए और दो रनआउट किए। इसके अलावा हर्षल पटेल ने दो औऱ अर्शदीप सिंह ने एक विकेट झटका।


Cricket Scorecard

Advertisement