'केएल राहुल आएगा तो ईशान किशन को बैठना पड़ेगा', मोहम्मद कैफ के ये शब्द सुनकर भड़क गए गौतम गंभीर
मोहम्मद कैफ का मानना है कि जब केएल राहुल वापसी करेंगे तब ईशान किशन को बैठना पड़ेगा। कैफ के बयान से गौतम गंभीर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होने के कारण एशिया कप के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं है। यही वजह है ईशान किशन को पाकिस्तान के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बैटर के तौर पर खेलने का मौका मिला। इस मैच में टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी, लेकिन इसके बाद ईशान किशन ने शानदार 82 रनों की पारी खेलकर इनिंग को संभाला। ऐसे में अब एक बार फिर यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि जब केएल राहुल पूरी तरह फिट होंगे और चयन के लिए उपलब्ध भी तब क्या ईशान किशन को बेंच पर बैठना पड़ेगा? इस सवाल पर सभी की अपनी-अपनी राय है और एक्सपर्ट्स के बीच भी ऐसा ही देखने को मिला।
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ और गौतम गंभीर ने इस पर बयान दिया, लेकिन यहां दोनों के ही मत एक दूसरे से अलग सामने आए। जहां एक तरफ मोहम्मद कैफ का कहना है कि जब केएल राहुल वापसी करेंगे तब ईशान किशन को बैठना पड़ेगा, वहीं गौतम गंभीर मानते हैं कि प्लेइंग इलेवन में उस खिलाड़ी को होना चाहिए जो फॉर्म में है ना कि नाम के आधार पर सेलेक्शन होना चाहिए।
Trending
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि गौतम गंभीर अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद कैफ के बयान से बिल्कुल भी सहमत नजर नहीं आए। यहां गंभीर ने क्रॉस क्वेश्चन करके मोहम्मद कैफ को चुप करा दिया।
मोहम्मद कैफ का कहना था कि केएल राहुल एक मैच विनर है। नंबर 5 पर उनके आंकड़ें शानदार है, राहुल द्रविड़ को भी पता है। मोहम्मद शमी भी ड्रॉप हो गए। जब केएल राहुल वापस आएंगे तब ईशान किशन को भी वेट करना पड़ेगा। तब केएल राहुल ही खेलेंगे। मुझे लगता है जैसे शमी को ड्रॉप करके सिराज को खिलाया गया, वैसे ही ईशान को नहीं केएल राहुल को टीम में जगह दी जाएगी। ईशान किशन में टैलेंट है, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वो अभी केएल राहुल को रिप्लेस कर सकते हैं। वो इंजरी के कारण बाहर हुए थे, खराब फॉर्म की वजह से ऐसा नहीं हुआ था इसलिए जब वो आएंगे तो जरूर खेलेंगे।
यहां गौतम गंभीर ने मोहम्मद कैफ का मत जानकर उनसे एक ऐसा बाउंसर सवाल किया जिसका जवाब वह सहजता से नहीं दे सके। गंभीर ने कहा,'नाम जरूरी है या फॉर्म? वर्ल्ड कप जीतने के लिए नाम जरूरी है या फॉर्म? अगर यही लगातार चार अर्धशतक रोहित शर्मा या विराट कोहली ने बनाए होते तो क्या आप कहते केएल राहुल उन्हें रिप्लेस करेगा। मेरा ये पॉइंट है जब आप वर्ल्ड कप जीतने की तैयारी करते हैं तो आप नाम नहीं देखते प्लेयर का फॉर्म देखते हैं।'
Also Read: Live Score
गंभीर बोले, 'जो प्लेयर आपको वर्ल्ड कप जीता सकता है जो अंदर जाकर आपको परफॉर्म करके दे सकता। मुझे लगता है कि ईशान ने वो हर चीज करके दिखाई है जो एक खिलाड़ी को करनी चाहिए। इसलिए मुझे वो फ्रंट रनरअप लगते हैं। अगर आप ईशान की जगह रोहित और विराट को रखते हैं तो क्या आप कहेंगे कि केएल राहुल उन्हें रिप्लेस कर सकता है। एक ने प्रदर्शन किया है और एक कर रहा है। वर्ल्ड कप जीतने के लिए एक चीज चाहिए वो है फॉर्म।'