भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होने के कारण एशिया कप के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं है। यही वजह है ईशान किशन को पाकिस्तान के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बैटर के तौर पर खेलने का मौका मिला। इस मैच में टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी, लेकिन इसके बाद ईशान किशन ने शानदार 82 रनों की पारी खेलकर इनिंग को संभाला। ऐसे में अब एक बार फिर यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि जब केएल राहुल पूरी तरह फिट होंगे और चयन के लिए उपलब्ध भी तब क्या ईशान किशन को बेंच पर बैठना पड़ेगा? इस सवाल पर सभी की अपनी-अपनी राय है और एक्सपर्ट्स के बीच भी ऐसा ही देखने को मिला।
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ और गौतम गंभीर ने इस पर बयान दिया, लेकिन यहां दोनों के ही मत एक दूसरे से अलग सामने आए। जहां एक तरफ मोहम्मद कैफ का कहना है कि जब केएल राहुल वापसी करेंगे तब ईशान किशन को बैठना पड़ेगा, वहीं गौतम गंभीर मानते हैं कि प्लेइंग इलेवन में उस खिलाड़ी को होना चाहिए जो फॉर्म में है ना कि नाम के आधार पर सेलेक्शन होना चाहिए।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि गौतम गंभीर अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद कैफ के बयान से बिल्कुल भी सहमत नजर नहीं आए। यहां गंभीर ने क्रॉस क्वेश्चन करके मोहम्मद कैफ को चुप करा दिया।