KL Rahul (BCCI)
किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने कहा है कि उन्हें केएल राहुल पर पूरा भरोसा है कि वो आईपीएल 2020 में बतौर कप्तान और बल्लेबाज टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
पंजाब की टीम ने साल 2018 में केएल राहुल को 11 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा था और राहुल ने भी अपने बल्ले और विकेटकीपिंग से सबको प्रभावित किया है।
वसीम जाफर ने कहा कि," इसमें कोई संदेह नहीं है कि राहुल आगामी आईपीएल सीजन में अच्छा करेंगे,क्योंकि वो शांत इंसान हैं । उन्होंने काफी आईपीएल मैच खेले है और उन्हें पता है कि कब क्या करना है। साथ ही पिछले साल उन्होंने कुछ मैचों में कप्तानी भी की थी।"
जाफर ने कहा कि," वो हमारी टीम के सबसे अहम सदस्य थे। उनके कंधे पर पंजाब की बैटिंग की जिम्मेदारी होती है और साथ में वो टीम के लिए विकेटकीपिंग भी करते है।"