IPL 2022: आईपीएल में इस साल मैगा ऑक्शन होना है, जिससे पहले अपना डेब्यू आईपीएल खेलने वाली लखनऊ की टीम ने अपने तीन खिलाड़ियों का चुनाव किया हैं। इन तीन खिलाड़ियों में सबसे पहले लखनऊ ने केएल राहुल को चुना है, जो कि टीम का नेतृत्व भी करते नज़र आएंगे। वहीं टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस और पंजाब के लिए पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले 21 साल के युवा स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई को शामिल किया गया है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लखनऊ की फ्रेंचाइजी फरवरी में होने वाली आईपीएल नीलामी में 60 करोड़ के पर्स के साथ उतरेगी। क्योंकि उन्होंने केएल राहुल के लिए इस फ्रेंचाइजी से 15 करोड़ खर्चे हैं, वहीं स्टोयनिस पर 11 तौ पिछले साल पंजाब के लिए खेलने वाले युवा स्टार लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के लिए उन्होंने 4 करोड़ की राशि दी है।
पिछले साल केएल राहुल पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नज़र आए थे, सीजन में उन्होंने 13 मैचों में 62.60 की औसत से 626 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 6 हाफ सेंचुरी भी निकली थी। साल 2020 के दौरान केएल राहुल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज भी बने थे। उस दौरान राहुल ने टीम के लिए 670 रन बनाए थे।