Advertisement

IPL 2022: केएल राहुल करेंगे लखनऊ टीम की कप्तानी, 21 साल के गेंदबाज को भी मिलेगी जगह!

IPL 2022: आईपीएल में इस साल मैगा ऑक्शन होना है, जिससे पहले अपना डेब्यू आईपीएल खेलने वाली लखनऊ की टीम ने अपने तीन खिलाड़ियों का चुनाव किया हैं। इन तीन खिलाड़ियों में सबसे पहले लखनऊ ने केएल राहुल को चुना

Advertisement
Cricket Image for केएल राहुल करेंगे लखनऊ टीम की कप्तानी, 21 साल के गेंदबाज को भी मिलेगी जगह!
Cricket Image for केएल राहुल करेंगे लखनऊ टीम की कप्तानी, 21 साल के गेंदबाज को भी मिलेगी जगह! (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 18, 2022 • 04:59 PM

IPL 2022: आईपीएल में इस साल मैगा ऑक्शन होना है, जिससे पहले अपना डेब्यू आईपीएल खेलने वाली लखनऊ की टीम ने अपने तीन खिलाड़ियों का चुनाव किया हैं। इन तीन खिलाड़ियों में सबसे पहले लखनऊ ने केएल राहुल को चुना है, जो कि टीम का नेतृत्व भी करते नज़र आएंगे। वहीं टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस और पंजाब के लिए पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले 21 साल के युवा स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई को शामिल किया गया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 18, 2022 • 04:59 PM

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लखनऊ की फ्रेंचाइजी फरवरी में होने वाली आईपीएल नीलामी में 60 करोड़ के पर्स के साथ उतरेगी। क्योंकि उन्होंने केएल राहुल के लिए इस फ्रेंचाइजी से 15 करोड़ खर्चे हैं, वहीं स्टोयनिस पर 11 तौ पिछले साल पंजाब के लिए खेलने वाले युवा स्टार लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के लिए उन्होंने 4 करोड़ की राशि दी है।

Trending

पिछले साल केएल राहुल पंजाब  किंग्स की कप्तानी करते नज़र आए थे, सीजन में उन्होंने 13 मैचों में 62.60 की औसत से 626 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 6 हाफ सेंचुरी भी निकली थी। साल 2020 के दौरान केएल राहुल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज भी बने थे। उस दौरान राहुल ने टीम के लिए 670 रन बनाए थे।

लखनऊ की फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस के लिए चौथी फ्रेंचाइजी होगी। इससे पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक खेले 27 मैचों में स्टोइनिस ने 142.71 की स्ट्राइक रेट से 441 रन बनाए है, वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने टीम के लिए 15 विकेट भी चटकाई हैं।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बिश्नोई की बात करें तो अंडर19 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें पंजाब किंग्स की टीम ने अपने साथ शामिल किया था। जिसके बाद इस युवा गेंदबाज ने सबको अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। पंजाब की टीम में शामिल होने के बाद बिश्नोई ने साल 2020 में 14 मैच खेलकर 12 विकेट चटकाए थे, वहीं पिछले साल उन्होंने टीम के लिए 9 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किये थे, इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7 से भी नीचे रहा था।

Advertisement

Advertisement