Advertisement

क्या केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग करेंगे, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर नहीं खेलेंगे। 

Advertisement
क्या केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग करेंगे, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने किया
क्या केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग करेंगे, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने किया (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jan 23, 2024 • 06:37 PM

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग की शुरुआत की। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वो फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी विकेटकीपिंग करेंगे। अब इसको लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि राहुल इस सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर नहीं खेलेंगे। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
January 23, 2024 • 06:37 PM

द्रविड़ ने कहा कि, "राहुल इस सीरीज में विकेटकीपर के रूप में नहीं खेलेंगे और हम चयन में ही इस बारे में स्पष्ट हैं। हमने दो अन्य विकेटकीपरों को चुना है, और जाहिर है, राहुल ने साउथ अफ्रीका में हमारे लिए शानदार काम किया और वास्तव में हमें सीरीज ड्रा कराने में बड़ी भूमिका निभाई। हालांकि पांच टेस्ट मैचों को ध्यान में रखते हुए और इन परिस्थितियों में खेलने पर, चयन हमारे पास मौजूद दो अन्य कीपरों के बीच होगा।"

Trending

राहुल विकेटकीपर के रूप में हमेशा सेकंड्री रहे हैं। यहां तक ​​कि अपनी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी के लिए भी राहुल ने कीपिंग की जिम्मेदारी क्विंटन डी कॉक या निकोलस पूरन में से किसी एक पर छोड़ दी। राहुल पिछले साल आईपीएल में फील्डिंग के दौरान घायल हो गए थे और उन्हें अपनी समस्या को ठीक करने के लिए सर्जरी करानी पड़ी थी। 

इसके बाद क्रिकेटर कई महीने रिहैब से गुजरे और वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले भारतीय टीम में वापसी की। केएल राहुल ने टूर्नामेंट में भारत के लिए विकेटकीपिंग की। राहुल के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 49 मैच खेले है और 33.6 की औसत से 2755 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 13 अर्धशतक देखने को मिले है। 

25 जनवरी को पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने इस सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दे कि इंग्लैंड भारत में पिछली दो टेस्ट सीरीज हार चुका है। वह 2016/17 में 0-4 से हार गया था और 2020/21 में 1-3 से हार गया था। हालांकि, उन्होंने 2012/13 में चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को 2-1 से हराकर भारत से बेहतर प्रदर्शन किया।

इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान। 

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 

पहला टेस्ट- 25 जनवरी - 29 जनवरी, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

दूसरा टेस्ट- 2 फरवरी- 6 फरवरी, डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

तीसरा टेस्ट- 15 फरवरी- 19 फरवरी, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

चौथा टेस्ट- 23 फरवरी- 27 फरवरी, जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची

Also Read: Live Score

पांचवां टेस्ट- 7 मार्च- 11 मार्च, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

Advertisement

Advertisement