भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज़ का फैसला आज विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे में होगा। इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर है और जो भी टीम तीसरा मैच जीतेगी, वो सीरीज जीत जाएगी। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा और भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में हार के बाद वनडे सीरीज में हार बिल्कुल नहीं चाहेगी और इसीलिए केएल राहुल की टीम अपना सबकुछ झोंकती हुई मिलेगी।
रांची और रायपुर में खेले गए पहले दो मैचों में कुल मिलाकर करीब 1401 रन बने और इन दोनों मैचों में रन बनाने का सिलसिला काफी तेज़ रहा। तीसरे मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है, क्योंकि दोनों टीमें एक दूसरे की कमज़ोरी और ताकत को बखूबी जान चुकी हैं और वो आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज़ पर कब्जा करने के लिए एक दूसरे की कमजोरियों का पूरा फायदा उठाना चाहेंगी। हालांकि, ऐसा होने के लिए दोनों ही टीमों को मौसम का साथ भी चाहिए होगा, आइए आपको बताते हैं कि इस मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा।