Advertisement

केएल राहुल के खराब फॉर्म से निराश हैं एमएसके प्रसाद, अब टेस्ट में रोहित कर सकते हैं ओपनिंग

नई दिल्ली, 10 सितम्बर| बीसीसीआई के चयन प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा है कि लोकेश राहुल का फार्म चयनकर्ताओं के लिए चिंता का सबब है और इसी को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा को टेस्ट ओपनर के तौर पर

Advertisement
केएल राहुल को खराब फॉर्म से निराश हैं एमएसके प्रसाद, अब टेस्ट में रोहित कर सकते हैं ओपनिंग Images
केएल राहुल को खराब फॉर्म से निराश हैं एमएसके प्रसाद, अब टेस्ट में रोहित कर सकते हैं ओपनिंग Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 10, 2019 • 03:52 PM

नई दिल्ली, 10 सितम्बर| बीसीसीआई के चयन प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा है कि लोकेश राहुल का फार्म चयनकर्ताओं के लिए चिंता का सबब है और इसी को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा को टेस्ट ओपनर के तौर पर आगे किया जा सकता है। राहुल ने वेस्टइंडीज में खेलते हुए दो मैचों में 44, 38, 13 और 6 रनों की पारी खेली।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 10, 2019 • 03:52 PM

राहुल इतने खराब दौर से गुजर रहे हैं कि 12 पारियों के बाद भी वह एक अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ राहुल ने 149 रनों की पारी खेली थी।

Trending

प्रसाद ने इंडिया टुडे से कहा, "वेस्टइंडीज दौरे के के समापन के बाद से अब तक चयन समिति की बैठक नहीं हुई है। हम निश्चित तौर पर राहुल को ओपनर के तौर पर बनाए रखने के सम्बंध में चर्चा करेंगे। वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन अभी वह खराब दौर से गुजर रहे हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए हम रोहित को बतौर टेस्ट ओपनर आजमा सकते हैं।"

इससे पहले, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी रोहित को टेस्ट ओपन के तौर पर मौका दिए जाने की वकालत की थी। गांगुली ने कहा था कि रोहित को निश्चित तौर पर लम्बे फारमेट में और मौका मिलना चाहिए। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 और इतने ही टेस्ट मैच खेलने हैं। यह सीरीज 15 सितम्बर से शुरू होगी।

Advertisement

Advertisement