Advertisement

WATCH: केएल राहुल ने सिडनी टेस्ट में शानदार खेलभावना से जीता दिल,अंपायर ने ताली बजाकर की प्रशंसा 

5 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने भले ही अपनी बल्लेबाजी से निराश किया हो लेकिन तीसरे दिन के खेल के दौरान उन्होंने शानदार खेलभावना...

Advertisement
KL Rahul
KL Rahul (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 05, 2019 • 09:47 AM

5 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने भले ही अपनी बल्लेबाजी से निराश किया हो लेकिन तीसरे दिन के खेल के दौरान उन्होंने शानदार खेलभावना दिखाकर सबका दिल जीत लिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 05, 2019 • 09:47 AM

दरअसल हुआ यह कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर मिड-ऑन की तरफ हवा में शॉट खेला। वहां फील्डिंग कर रहे केएल राहुल ने शानदार कैच पकड़ा। जिसके बाद अंपायर आउट देने से पहले थर्ड अंपायर की मदद लेना चाहते थे कि गेंद ने जमीन को छुआ या नहीं। लेकिन राहुल ने तुरंत खड़े होकर अंपायर की तरफ इशारा कर दिया कि यह कैच नहीं है। इसके बाद जब रिप्ले में देखा गया तो गेंद राहुल के हाथों में जाने से जमीन को छू चुकी थी। 

Also Read
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआत, लेकिन टीम इंडिया अभी भी 500 रन आगे

राहुल की इस ईमानदारी को देखकर अंपायर इयान गूल्ड बहुत खुश हुए और उन्होंने उनकी प्रशंसा करते हुए तालियां भी बजाई। 

गौरतलब है कि भारत के विशाल स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 198 रन पर 5 विकेट खो दिए हैं। कप्तान टिम पेन औऱ पीटर हैंड्सकॉम्ब नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। 

Advertisement
Advertisement

Read More

Advertisement