एमएसके प्रसाद ने दिया बयान, रोहित शर्मा को मिल सकती है टेस्ट में ओपनिंग करने की जिम्मेदारी ! Images (Twitter)
10 सितंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। एमएसके प्रसाद ने कहा कि टेस्ट में बतौर ओपनर केएल राहुल का फॉर्म चिंता का विषय है ऐसे में आने वाले टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने 44, 38, 13 और 6 रन बनाए थे। केएल राहुल मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए। केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान एक भी अर्धशतक जमाने में असफल रहे हैं। आखिरी बार केएल राहुल ने 50 से ज्यादा रन इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल टेस्ट मैच में बनाया था।
ऐसे में एमएसके प्रसाद ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा को बतौर ओपनर जिम्मेदारी देने के बारे में टीम मैनेजमेंट सोच सकती है।