CPL 2018 (CPL/Getty Images)
15 सितंबर,(CRICKETNMORE)। फवाद अहमद की बेहतरीन गेंदबाजी और ब्रैंडन मैकुलम की धमाकेदार पारी की बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिअट्स को 20 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में उसका मुकाबला गुआना अमेजॉन वॉरियर्स से होगा। देखें पूरा स्कोरकार्ड
जीत के लिए 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। ब्रैंडन मैकुलम ने 26 गेंदों में 2 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली। इसके अलावा कॉलिन मुनरो ने 29 रन औऱ दिनेश रामदिन ने नाबाद 27 रन की पारी खेली।