दूसरे दिन कोहली-रहाणे का धमाल, भारत बेहद मजबूत स्थित में ()
इंदौर, 9 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को भारत के 557 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में अपनी पहली पारी में बिना विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं। हालांकि किवी टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी भारत से 529 रन पीछे है।दिन का खेल खत्म होने तक मार्टिन गुप्टिल 17 रन और टॉम लाथम छह रन बनाकर नाबाद लौटे।
OMG: सर जडेजा ने की ऐसी हरकत कि, टीम इंडिया को देना पड़ा 5 रन का जुर्माना
भारतीय कप्तान विराट कोहली (211) और उपकप्तान अंजिक्य रहाणे (188) की दमदार शतकीय पारियों की बदौलत पांच विकेट पर 557 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद अपनी पहली पारी घोषित की।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का यह तीसरा सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले 1999-2000 में भारत ने अहमदाबाद एकदिवसीय में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक पारी में 583 रन और नागपुर एकदिवसीय में 566 रन बनाए थे।