Advertisement
Advertisement
Advertisement

बारिश के कारण मैच रद्द होने पर विराट कोहली का आया ऐसा बयान,कहा मजा किरकिरा हो जाता है !

जॉर्जटाउन (गयाना), 9 अगस्त | भारतीय कप्तान विराट कोहली बारिश के कारण रद्द हुए वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के बाद काफी निराश नजर आए। भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच गुरुवार को प्रोविडेंस स्टेडियम...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat August 09, 2019 • 16:20 PM
बारिश के कारण मैच रद्द होने पर विराट कोहली का आया ऐसा बयान,कहा मजा किरकिरा हो जाता है ! Images
बारिश के कारण मैच रद्द होने पर विराट कोहली का आया ऐसा बयान,कहा मजा किरकिरा हो जाता है ! Images (Twitter)
Advertisement

जॉर्जटाउन (गयाना), 9 अगस्त | भारतीय कप्तान विराट कोहली बारिश के कारण रद्द हुए वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के बाद काफी निराश नजर आए। भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच गुरुवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। 

कोहली ने मैच के बाद कहा, "ये शायद क्रिकेट का सबसे खराब हिस्सा है। ऐसे बारिश से बीच-बीच में खेल रुकना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है या तो पूरी तरह बारिश हो जाए या फिर पूरा खेल खेला जाए। जितनी बार खेल ऐसे रोककर शुरू किया जाता है, उतनी बार आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि कहीं खिलाड़ी चोटिल ना हो जाए।" 

Trending


तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह पहला मैच था जो 13 ओवर ही चल सका और भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच में तीन बार बारिश ने खलल डाला और फिर मैच को आखिरकार रद्य ही करना पड़ा। 

कप्तान ने कहा, "वेस्टइंडीज की कुछ पिचें आपको अच्छे से टेस्ट करेंगी। कुछ पिचों पर अच्छा पेस और उछाल होगा और कुछ धीमी होंगी आपको धैर्य से काम लेना होगा।"


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement