आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ कोहली पर रहेगी सबकी नजर
चेन्नई, 28 जुलाई| भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली बुधवार से एम. ए. चिंदबरम स्टेडियम में आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भारत-ए की ओर से जब दूसरे चार दिवसीय अनधिकारिक टेस्ट मैच में खेलने उतरेंगे तो सभी की नजर उनके प्रदर्शन
चेन्नई, 28 जुलाई| भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली बुधवार से एम. ए. चिंदबरम स्टेडियम में आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भारत-ए की ओर से जब दूसरे चार दिवसीय अनधिकारिक टेस्ट मैच में खेलने उतरेंगे तो सभी की नजर उनके प्रदर्शन पर टिकी रहेगी। व्यस्त कार्यक्रमों के बीच जिम्बाब्वे दौरे पर न जाकर आराम करने वाले कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से दूसरे अनधिकारिक टेस्ट मैच में खेलने की अनुमति मांगी।
कोहली अगले महीने होने वाले श्रीलंका दौरे की तैयारी के मद्देनजर आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेलना चाहते हैं। भारत-ए और आस्ट्रेलिया-ए के बीच हुआ पहला अनधिकारिक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इस मैच में लोकेश राहुल और कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने अहम पारियां खेली थीं।
गेंदबाजी में दोनों स्पिनर प्रज्ञान ओझा और अमित मिश्रा सफल रहे। भारत-ए के कप्तान पुजारा ने पहले अनधिकारिक टेस्ट मैच में अपनी दूसरी पारी घोषित कर आस्ट्रेलिया-ए के समक्ष चौथी पारी में जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन आस्ट्रेलिया-ए अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 161 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। तेज गेंदबाजों की बात करें तो उमेश यादव और अभिमन्यु मिथुन को खास सफलता नहीं मिली।
(आईएएनएस)
Trending