चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में भारतीय फैंस को विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन ये उम्मीद ज्यादा देर टिक नहीं पाई। बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में कोहली संघर्ष करते दिखे और एक बार फिर लेग-स्पिन उनके लिए सिरदर्द साबित हुई। बांग्लादेश के युवा लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने कोहली को 22 गेंदों में 38 रन के स्कोर पर चलता किया।
कोहली कैसे आए मुश्किलों में?
टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 229 रन चाहिए थे और कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर तेज़ 69 रन जोड़े और बांग्लादेश की टीम दबाव में आ गई। लेकिन रोहित के आउट होते ही रनगति पर ब्रेक लग गया और कोहली क्रीज पर जमने के लिए जूझते दिखे।
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने दोनों सिरों से स्पिनर्स को लगाया, जिससे रन बनाना और मुश्किल हो गया। इस दबाव में कोहली ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन अपना विकेट गंवा बैठे। रिशाद हुसैन की लेग ब्रेक गेंद कोहली ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए और पॉइंट पर आसान सा कैच दे बैठे। यह लगातार तीसरी बार था जब किसी लेग स्पिनर ने कोहली को आउट किया।
IND vs BAN Virat Kohli Wicket pic.twitter.com/Hv1T0JKcwz
mdash; Kushal Murah (KushalMurah) February 20, 2025