Mayank Agarwal (IANS)
नई दिल्ली, 5 जुलाई| लॉकडाउन के बाद भारतीय क्रिकेटर फिर से ट्रेनिंग पर लौट आए हैं, जहां उन्हें सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो पोस्ट करते हुए देखा जा सकता है। हाल ही में हार्दिक पांड्या और कप्तान विराट कोहली ने अपने वर्कआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
अब इस कड़ी में एक अन्य क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में मयंक एकदम उल्टे लटके नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो पर कोहली और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने उन्हें ट्रोल किया है।
कोहली ने मयंक की तस्वीर पर मजाकिया अंदाज में लिखा, "क्या हो गया है भाई। मुझे लगता है लॉकडाउन असहनीय सीमा तक पहुंच गया है।"