आज हम आस्ट्रेलिया से बेहतर थे : कोहली
सिडनी, 25 नवंबर - आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में शानदारी पारी खेलकर सीरीज बचाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि आज हम मेजबान टीम से बेहतर थे। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 61) और
सिडनी, 25 नवंबर - आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में शानदारी पारी खेलकर सीरीज बचाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि आज हम मेजबान टीम से बेहतर थे। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 61) और शिखर धवन (41) की उपयोगी पारियों के दम पर भारत ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी करा ली।
कोहली ने मैच के बाद कहा, "जब इन दोनों (रोहित शर्मा और शिखर धवन) ने हमारे लिए काम आसान कर दिया तो चीजें काफी आसान हो गई थीं। हमने सोचा था कि पुरानी गेंद के साथ विकेट स्लो हो जाएगा। लेकिन क्रिकेट ऐसे ही चलता है।"
उन्होंने कहा, "आप कभी गति खो देते हैं और फिर हासिल कर लेते हैं। आखिरी में कार्तिक ने अच्छी बल्लेबाजी की। मैक्सवेल और जम्पा दोनों ने बढ़िया गेंदबाजी की। कुल मिलाकर क्षमताओं के तौर पर आज हम आस्ट्रेलिया से बेहतर थे।"
भारतीय कप्तान ने कहा, "जब हमारे सलाीमी बल्लेबाज अपनी लय में आ जाते हैं, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। मैं तीसरे नबंर पर टीम को लक्ष्य तक ले जाने के लिए आया था। मुझे लगा था कि यह 180 का विकेट होगा। बराबर की सीरीज इस बात को अच्छे से दशार्ता है कि दोनों टीमें कैसी खेलीं।"
आईएएनएस
Trending