मुंबई, 11 दिसम्बर| कप्तान विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपना दोहरा शतक पूरा करने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कोहली एक साल में तीन बार दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने इस साल अपना पहला दोहरा शतक इस साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की श्रंखला के पहले टेस्ट मैच में लगाया था। उन्होंने इस मैच में 200 रन बनाए थे।
कोहली ने जमाया दोहरा शतक, इधर गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
इसके बाद कोहली ने दूसरा शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में खेली गई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में लगाया था। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ नौ अक्टूबर को खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 211 रन बनाए थे।
ऐतिहासिक पारी खेल विराट कोहली ने फिर से तोड़ा सचिन का एक और रिकॉर्ड, क्रिकेट जगत हैरान
एक साल में तीन दोहरे शतक लगाकर पहले भारतीय खिलाड़ी बनने के अलावा कोहली ने कई और रिकॉर्ड इस साल अपने नाम किए हैं। वह इस श्रृंखला में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वह एक श्रृंखला में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने ही यह कारनामा दो बार किया।