Advertisement

कोहली का कोहराम, रच डाला टेस्ट क्रिकेट का सबसे ऐतिहासिक कारनामा

मुंबई, 11 दिसम्बर| कप्तान विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपना दोहरा शतक पूरा करने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कोहली एक साल

Advertisement
कोहली का कोहराम, रच डाला टेस्ट क्रिकेट का सबसे ऐतिहासिक कारनामा
कोहली का कोहराम, रच डाला टेस्ट क्रिकेट का सबसे ऐतिहासिक कारनामा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 11, 2016 • 01:57 PM

मुंबई, 11 दिसम्बर| कप्तान विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपना दोहरा शतक पूरा करने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कोहली एक साल में तीन बार दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बन गए हैं।  कोहली ने इस साल अपना पहला दोहरा शतक इस साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की श्रंखला के पहले टेस्ट मैच में लगाया था। उन्होंने इस मैच में 200 रन बनाए थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 11, 2016 • 01:57 PM

कोहली ने जमाया दोहरा शतक, इधर गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

इसके बाद कोहली ने दूसरा शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में खेली गई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में लगाया था। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ नौ अक्टूबर को खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 211 रन बनाए थे। 

Trending

ऐतिहासिक पारी खेल विराट कोहली ने फिर से तोड़ा सचिन का एक और रिकॉर्ड, क्रिकेट जगत हैरान

एक साल में तीन दोहरे शतक लगाकर पहले भारतीय खिलाड़ी बनने के अलावा कोहली ने कई और रिकॉर्ड इस साल अपने नाम किए हैं। वह इस श्रृंखला में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वह एक श्रृंखला में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने ही यह कारनामा दो बार किया। 

जयंत यादव ने तोड़ा 51 साल का अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा ऐतिहासिक कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

कोहली ने इस पारी के दौरान टेस्ट करियर में 4000 और एक साल में 1,000 रन भी पूरे किए। वह भारत की तरफ से टेस्ट में एक साल में 1,000 रन बनाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 1997 और राहुल द्रविड़ ने 2006 में यह कारनामा किया था। वह टेस्ट में 4,000 रन बानने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी और सबसे तेजी से इस मुकाम तक पहुंचने वाले छठे भारतीय हैं।

ललित मोदी की बेटी है कमाल की खूबसूरत, जरूर देखें

Advertisement

TAGS
Advertisement