एंटिगा, 23 जुलाई (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्डस ने वेस्टइंडीज और भारत के बीच इस समय जारी पहले टेस्ट मैच के दौरान खेली गई भारतीय कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारी की जमकर तारीफ की है। सर रिचर्ड्स का कहना है कि कोहली की यह दोहरी शतकीय पारी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का अप्रतिम नमूना है।
कोहली ने एंटिगा टेस्ट की पहली पारी में 200 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में आठ विकेट पर 566 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। गौरतलब है कि इस समय दोनों टीमें जिस मैदान पर पहला टेस्ट खेल रही हैं उसका नाम सर रिचर्ड्स को ही समर्पित है। कोहली की होने वाली दुलहनिया ने किसी और संग कर ली सगाई।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शनिवार को रिचर्ड्स के हवाले से कहा गया है, "मेरा मानना है कि यह शानदार पारी थी। उनकी यह पारी न भूलने वाली उपलब्धि है, जिसे उन्होंने हासिल किया।"